Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में धूप के तीखे तेवर साफ देखे जा सकते हैं. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. एमपी का रतलाम लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहां मैक्सिमम टेंपरेचर 45 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, भोपाल और इंदौर में भी पारा बेहद हाई रहा. बुधवार को भोपाल में 43.9 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया और इंदौर में तापमान 43.4 डिग्री रहा. 


इसके अलावा, ग्वालियर में 43.7 डिग्री, उज्जैन में 43.8 डिग्री और जबलपुर में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, शिवपुरी, नौगांव, दतिया, गुना, खजुराहो, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, दमोह और धार में भी तापमान 44 डिग्री से ज्यादा रहा. 


गर्मी के बीच भोपाल में हुई बारिश
हालांकि, भोपाल को हल्की राहत बुधवार को मिली जब चिलचिलाती धूप के बाद शाम को बारिश हुई. शाम को भोपाल, सीहोर और बुदनी के कई इलाकों में बादल और बारिश से मौसम कुछ संभला. वहीं, इससे कुछ इलाकों में उमस भी हो गई. 


मध्य प्रदेश में लू का अलर्ट
गुरुवार को भी सुबह से ही तेज धूप होने के कारण गर्मी भी तेज हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 24 और 25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रह सकता है. दतिया, भिंड, मुरैना, निवाड़ी में तेज लू की आशंका है. वहीं, धार रतलाम, मंदसौर, नीमच, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, राजगढ़ और श्योपुर कला में भी लू चल सकती है. 


ग्वालियर में कहीं कहीं तेज लू चल सकती है. वहीं, वज्रपात होने के भी आसार हैं. कुछ दिन पहले ही बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. इंदौर में लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत देने के लिए कई रेड सिग्नल चौराहों पर ग्रीन नेट लगाए गए हैं.


यह भी पढ़ें: दुबई पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले- 'दुनिया का सबसे...'