Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई पहुंचे, यहां उन्होंने दुबई की जमकर तारीफ करते हुए इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित और प्राकृतिक रूप से सुंदर देश बताया है. 


दुबई पहुंचकर बाबा बागेश्वर धाम ने कहा, ''हम दुबई पहुंच आ गए हैं, यह बहुत अद्भूत जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भूत है. यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है. पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित कंट्री है दुबई. 



धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ''यहां की एक और सबसे अद्भूत बात ये है कि सभी कल्चर, सभी मजहब की स्वाभाविक रूप से सम्मान है. यह बड़ी बात है.वो भी दिल खोलकर. हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का उत्थान हो, इस राष्ट्र का विश्व में नाम रहे और इस राष्ट्र में शांति बनी रहे.''


उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले सभी लोग निरोगी और सुरक्षित रहे. यहां आकर बहुत अच्छा लगा, आगे जो अनुभव होगा बताएंगे, उन्होंने कहा कि सचमुच दुबई आकर बहुत खुशी हुई, उन्होंने दुबई से आह्वान किया, आओ कुछ दिन गुजारो दुबई में. 


बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा ही अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर दिए गए उनके बयान की काफी चर्चा हुई थी. ताजा खबर उनकी दुबई यात्रा को लेकर जुड़ा हैं, जहां उन्होंने दुबई की जमकर तारीफ की और इसे दुनिया का सबसे सुरक्षा देश बताया है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से मेडिकल कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, दिए गए ये निर्देश