Gwalior News: ग्वालियर (Gwalior) के फूलबाग इलाके में नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही के चलते सीवर लाइन की खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन फटने से उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गैस लाइन में आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी अवंतिका गैस कंपनी और नगर निगम को दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया.


दरअसल, ग्वालियर के फूलबाग इलाके में नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा था. फूलबाग चौपाटी के पास ही अवंतिका गैस लाइन बिछी हुई है. यहां बुधवार दोपहर 12:00 बजे के करीब निगम कर्मियों द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा था, तभी अचानक से गैस पाइप लाइन फटने के कारण उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें 8 से 10 फीट ऊपर तक उड़ती हुई दिखाई दे रही थीं.


इलाके में मची अफरा-तफरी
आगजनी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद तत्काल मामले की जानकारी नगर निगम और अवंतिका गैस एजेंसी को दी गई. आगजनी की सूचना पर गैस एजेंसी द्वारा जहां तत्काल बल्ब बंद करा कर गैस सप्लाई रोकी गई, तो वहीं ग्वालियर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 


गैस एजेंसी ने क्या कहा
अवंतिका गैस एजेंसी से जुड़े रवि टंडन का कहना है कि निगम द्वारा यहां सीवर का काम किया जा रहा था. निगम द्वारा खुदाई कारने की जानकारी दी गई थी, लेकिन जॉइंट होने के कारण निगम की खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन उसकी चपेट में आ गई, जिसके कारण उसमें आग लगी. वहीं आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के प्रभारी अतिबल सिंह यादव भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया.


उन्होंने बताया कि सीवर लाइन के लिए कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रही कंपनी की लापरवाही से आगजनी की घटना हुई है. खुदाई के दौरान उन्हें ध्यान रखना था. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता या फिर पाइपलाइन ज्यादा क्षतिग्रस्त होती तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था. पाइपलाइन में विस्फोट भी हो सकता था.


MP Crime: कटनी में सनसनीखेज वारदात! शेयर ब्रोकर की हत्या कर लाखों की लूट, बदमाशों ने पत्नी और बेटे को भी किया घायल