Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक आरक्षक शराब के नशे में थाना प्रभारी  के साथ हाथापाई कर रहा है. शराबी आरक्षक थाना प्रभारी (SHO) को अश्लील गालियां भी दे रहा है. थाना परिसर में हुआ घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया है.वीडियो सामने आने के बाद बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है.


कब और कहां का है वायरल वीडियो


वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला की डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेश खरे ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ हाथापाई कर डाली.आरक्षण खरे ने थाना प्रभारी को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं.बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को आरोपी आरक्षक ने अस्पताल रोड पर इंदिरा कॉलोनी के पास तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो आरक्षक रौब दिखाने लगा. 






यह मामला जब थाने पहुंचा तो डीआरपी लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने शराब के नशे में लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा के साथ हाथापाई कर डाली.इसके साथ उसने उन्हें गालियां भी दीं. इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उन्हें छुड़ाते रहे.लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी.बाद में किसी तरह पकड़कर उसे जांच के लिए ले जाया गया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.


एसपी ने क्या कार्रवाई की


इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले की जांच कराई और आरोपी आरक्षक को  सस्पेंड कर दिया.