मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल शाह को इस समय छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अपराधी कहा जा रहा है. 21 वर्षीय बबलू विश्वकर्मा और 26 वर्षीय शिशुपाल शाह छत्तीसगढ़ के जशपुर मामले में आरोपी हैं. इन दोनों पर धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कार से कुचलने का आरोप है. 


बबलू और शिशुपाल बीते दिन ओडिशा से गांजे की खेप लेकर सिंगरौली आ रहे थे. पुलिस पकड़ ना ले, इस डर से ये गााड़ी तेज रफ्तार से चला रहे थे. जैसे ही वे जशपुर पहुंचे, उन्होंने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कार से कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस घटना ने छत्तीसगढ़ को हिलाकर रख दिया है. 


कैसे बने ये अपराधी


सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बबलू विश्वकर्मा मूलतः कोतवाली थाना क्षेत्र के शासन ठूसा गांव का रहने वाला है. वह जब एक साल का था तब उसके पिता राधेश्याम विश्वकर्मा का निधन हो गया था. बबलू का बचपन उसके नाना-नानी के घर में बिता. बीते 8 माह से बबलू अपने मौसी के घर रहकर ड्राइवर का काम कर रहा था.  


इस दौरान उसकी मुलाकात शिशुपाल शाह से हो गई. शिशुपाल शाह बरगवां का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता है. दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. शिशुपाल पहले ही अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. शिशुपाल शाह की पत्नी ने उसपर प्रताड़ना सहित कई शिकायत दर्ज करवा चुकी है. 


इसके अलावा यह डीजल चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. शिशुपाल और बबलू ज्यादा पैसे की लालच में गांजे की तस्करी का काम करना शुरू कर दिए. ये कई प्रदेशों से गांजा लाते और सिंगरौली में उसका कारोबार करते. शुक्रवार को वे ओडिशा से गांजा लेकर सिंगरौली आ रहे थे. पुलिस की डर की वजह से उन्होंने अपनी कार की रफ्तार बढ़ा दी और लोगों को कुचल दिया. इस घटना से पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. फिलहाल ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Chhattisgarh: जशपुर कांड के आरोपियों को कांग्रेस ने बताया BJP कार्यकर्ता, विपक्ष ने मांगा राज्य के गृह मंत्री का इस्तीफा


Singhu Border Murder Case: युवक की बेरहमी से हत्या के आरोपी निहंग सिख की कोर्ट में पेशी आज, कल किया था सरेंडर