RRC West Central Railway Apprentice Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल-वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के 2226 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2021 को आरंभ हो गई है. अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य हों और रेलवे की नौकरी के लिए इच्छुक हो तो बताए गए फॉरमेट में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें.


इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है 10 नवंबर 2021.


ऑनलाइन करें अप्लाई –


याद रहे इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको आरआरसी वेस्ट सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – wcr.indianrailways.gov.in


वैकेंसी डिटेल –


वेस्ट सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट 2021 के अपरेंटिस पदों का डिवीज़न के अनुसार डिटेल इस प्रकार है –


मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर डिवीजन: 570 पद


मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल डिवीजन: 648 पद


मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कोटा डिवीजन: 663 पद


वैगन रिपेयर शॉप ऑफिस, कोटा डिवीजन: 160  पद


कैरिज रिपेयर वैगन शॉप ऑफिस, भोपाल वर्कशॉप: 165 पद


डब्ल्यूसीआर/एचक्यू/जबलपुर: 20 पद


न्यूनतम योग्यता –


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पैटर्न से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास की हो, तभी वो आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.


आयु सीमा –


वेस्ट सेंट्रल रेलवे के अपरेंटिस पदों के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के मध्य तय की गई है. इससे कम या ज्यादा आयु के कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते.


चयन प्रक्रिया –


इन पदों पर चयन दसवीं परीक्षा में पाएं अंकों के आधार पर यानी दसवीं की मेरिट के आधार पर होगा. चुने हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.


फीस –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपए आवेदन फीस देनी होगी. वहीं आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


Navratri 2021: गोरखपुर में सीएम योगी, पूजन के बाद कन्याओं को अपने हाथों से खिलाएंगे खाना 


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होंगे प्रवेश के चार रास्ते, जानें – रामायण कालीन इन नामों के बारे में