Bhopal News: मध्य प्रदेश पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता को कथित तौर पर 'कॉल गर्ल' द्वारा पीटे जाने की खबर साझा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट संभालने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला बीजेपी नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि 'वह सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ती रहेगी.'


प्रदेश कांग्रेस ने एक हिंदी अखबार की खबर साझा की थी. खबर में दावा किया गया था कि 'अय्याशी के बाद पैसे नहीं देने पर कॉल गर्ल ने बीजेपी नेता को सैंडल से पीटा.' भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने बीजेपी नेता राजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर शुक्रवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.' अधिकारी ने बताया कि बीजेपी की भोपाल जिला इकाई के मीडिया प्रभारी गुप्ता ने शिकायत में कहा कि तथ्यों की पुष्टि किए बिना ट्वीट किया गया.


राजेंद्र गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बिना पुष्टि के भ्रामक पोस्ट कर बीजेपी की छवि को धूमिल किया गया है. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. इस पोस्ट के कारण बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में वैमनस्यता उत्पन्न हो गई है.


वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'एक प्रतिष्ठित अखबार की खबर पोस्ट करने पर भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.' उन्होंने कहा, 'समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचल देना चाहती है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी.'



ये भी पढ़ें


MP Accident: इंदौर में खंडवा के मरीज का इलाज के दौरान काट दिया गया पैर, गम में उसने उठाया ऐसा खौफनाक कदम