Khandwa Patient: इंदौर (Indore) में प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल (MY Hospital)  के बाथरूम में एक मरीज ने अपने पैर कटने के गम के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मरीज 26 फरवरी से अपना इलाज करवा रहा था. 


कुछ दिन पहले हुआ था एक्सीडेंट
जानकारी के अनुसार मरीज खंडवा निवासी राजीव का कुछ दिनों पूर्व रोड एक्सीडेंट हो गया था. उसे उपचार के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उस समय मरीज की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसके चलते डॉक्टरों ने मरीज के पैर को काट दिया था. इससे मरीज काफी हताश चल रहा था. इसके चलते शनिवार की रात उसने चेस्ट वार्ड के बाथरूम में जाकर सर्जिकल बैंडेज से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


ट्रक में ग्रीस लगाने का करता था काम
सुपक के परिजन नन्नू कोचले ने बताया की राजीव ट्रक में ग्रीस लगाने का काम करता था. काम के दौरान रिवर्स लेते समय एक ट्रक राजीव के पैर पर चढ़ गया था. घायल हालत में उसका खंडवा के हॉस्पिटल में इलाज करवाया था, जिसे बाद में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को डॉक्टर ने उसके पैर का घाव सही नहीं होने पर परिजनों को कहा कि उसका पैर काटना पड़ा. इससे राजीव सदमे में चला गया, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है. 


पैर कटने से आहत था राजीव
थाना संयोगितागंज के जांच अधिकारी शकील कुरैशी ने बताया की राजीव का एक्सीडेंट के बाद से खंडवा के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. वहां पर डॉक्टरों ने राजीव की हालत गंभीर होने के बाद उसका पैर काट दिया था. पैर काटने से आहत राजीव ने अस्पताल के बाथरूम में इलाज में इस्तेमाल होने वाली पट्टी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिजनो के बयान दर्ज किए गए हैं. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.


यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर में इस दिन चलेंगी अग्नि और पृथ्वी मिसाइलें, तोप से भी चलाए जाएंगे गोले और झूमेंगे शहरवासी