Arif Masood Latest News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) की विधायकी पर तलवार लटक रही है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे ध्रुव नारायण सिंह (Dhruv Narayan Singh) ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की. इसमें बताया गया कि आरिफ मसूद ने नामांकन फार्म में लोन की जानकारी छिपाई है. चुनाव शून्य करने की इस याचिका को हाई कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है.


बीजेपी प्रत्याशी रहे ध्रुव नारायण सिंह की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया गया है कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने चुनाव आयोग से लोन संबंधी जानकारी छिपाई है. आरिफ मसूद ने खुद की और अपनी पत्नी के नाम पर करीब 65 लाख रुपये का लोन लिया है. ध्रुव नारायण सिंह द्वारा चुनाव शून्य करने की इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 


आरिफ मसूद से 14 मई तक मांगा गया जवाब


कोर्ट ने 14 मई तक आरिफ मसूद से जवाब मांगा हैं. ध्रुव नारायण सिंह के वकील अजय मिश्रा के अनुसार दस्तावेजों से स्पष्ट है कि मसूद और उनकी पत्नी रुबीना मसूद ने राष्ट्रीयकृत बैंकों से करीब 65 लाख 38 हजार रुपये का लोन लिया है. आरिफ ने 34 लाख 10 हजार और रुबीना मसूद ने 31 लाख 28 हजार रुपये का लोन लिया है. वहीं नामांकन पत्र में यह महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई गई है. 


15 हजार वोटों से हुई थी जीत


बता दें हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ध्रुव नारायण सिंह, जबकि कांग्रेस की ओर से आरिफ मसूद मैदान में थे. इस चुनाव में आरिफ मसूद को 82 हजार 371 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के ध्रुव नारायण सिंह को 66 हजार 480 वोट मिले थे. इस तरह आरिफ मसूद ने यह चुनाव 15 हजार 891 मतों से जीत लिया था.


यह भी पढ़ें- MP यूथ कांग्रेस चीफ पद से इस्तीफे के बाद BJP में जाएंगे विक्रांत भूरिया? साफ कर दी तस्वीर