MP Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने कहा है कि इस बार की रामनवमी (Ram Navami) 500 साल के बाद ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि रामलला भव्य मंदिर में विराजित हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव मैहर में बीजेपी प्रत्याशी सांसद गणेश सिंह के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं को अपमानित कर धर्म विशेष के लोगों को खुश करने का नकली धंधा चला है.


कांग्रेस पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री मोहन यादव


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है. उनकी सोच है कि देश में रहने वाले हिन्दू हो या मुसलमान, संविधान सबके लिए एक समान है. सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन सबको करना चाहिए.


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कांग्रेस के मदन मोहन मालवीय ने की थी. कांग्रेस के बाल गंगाधर तिलक ने गणेश उत्सव स्थापित किए थे. मौजूदा समय में एक-एक करके हिन्दू धर्म को अपनानित करने वाले सभी कारनामे कांग्रेस की तरफ से सामने आते हैं.


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति से देश का बंटवारा करवा दिया. आजादी के समय ऐसे कई जीवाण-कीटाणु छोड़ दिए, जो धारा 370 के रूप में कलंक बन गए. इसके कारण 40-40 हजार देशभक्तों को प्राणों की कुर्बानी देनी पड़ी. हिन्दू, मुसलमान, सेना, पुलिस या फिर आम नागरिक सभी को कुर्बानी देनी पड़ी. कांग्रेस की मानसिकता थी कि धारा 370 के आधार पर मुस्लिम समाज का वोट मिल जाएगा. कांग्रेस ने हमेशा से वोट बैंक की राजनीति की है. 


'वोट बैंक के लिए तीन तलाक कानून नहीं बदला'


उन्होंने संबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए तीन तलाक कानून को नहीं बदला. प्रधानमंत्री मोदी ने कानून में बदलाव किया तो मुस्लिम बहनों ने उनकी जय-जयकार की. मैहर पहुंचकर मां शारदा मंदिर में सीएम मोहन यादव ने दर्शन-पूजन किया. उन्होंने देश प्रदेश के लिए कल्याण की कामना की.


उन्होंने कहा कि काल के प्रवाह में हम सब देख रहे हैं कि विघ्नों की सीमा 17 लाख साल पहले कभी रावण के रूप में दिखाई देती थी तो 5 हजार साल पहले कंस के रूप में दिखाई दी थी. नगर निगम सतना के पूर्व महापौर, सतना संसदीय सीट के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी सतना के पूर्व अध्यक्ष राजाराम त्रिपाठी ने सैकड़ों साथियों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नये सदस्यों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. 


Lok Sabha Elections 2024: बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद बैतूल में मतदान स्थगित