Jharkhand Vijay Hazare Trophy Matches in Ranchi: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हो गया है. टूर्नामेंट के 15 मैच रांची में खेले जाएंगे. ये मैच रांची (Ranchi) के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) के अलावा अलावा कॉन स्टेडियम में भी खेले जाएंगे. पहले दिन बुधवार को 3 मैच होंगे. जेएससीए के मुख्य स्टेडियम में पंजाब (Punjab) और राजस्थान (Rajasthan) के बीच भिडंत होगी. जेएससीए स्टेडियम के ओवल ग्राउंड में गोवा और असम की बीच मुकाबला होगा, जबकि मेकॉन स्टेडियम में रेलवे और सेना के बीच मैच खेला जाएगा. विजय हजारे ट्रॉफी के इन मैचों को इस लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल (IPL) की मेगा नीलामी होनी है. आईपीएल टीमों के फ्रेंचाइजी की भी इस टूनार्मेंट में प्लेयर्स के प्रदर्शन पर निगाह होगी. 


खेले जाएंगे ये मैच 
रांची में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के एलिट ई ग्रुप के मैचों का शेड्यूल तय किया गया है, उसके अनुसार 9 दिसंबर को गोवा और राजस्थान, पंजाब और रेलवे एवं सर्विसेज और असम की टीमों के बीच मुकाबले होंगे, 10 दिसंबर को रेस्ट डे होगा. 11 दिसंबर को गोवा और सेना, पंजाब और असम तथा रेलवे और राजस्थान के मैच होंगे. पंजाब और सेना की टीमें 12 को जेएससीए मुख्य स्टेडियम में भिड़ेंगी. ओवल स्टेडियम में गोवा और रेलवे तथा मेकॉन स्टेडियम में राजस्थान और असम के मैच होंगे. 13 दिसंबर को भी रेस्ट डे होगा, जबकि 14 को रेलवे और असम, राजस्थान और सेना तथा गोवा और पंजाब की टीमें भिड़ेंगी. बता दें कि, ट्रॉफी के अन्य मैच तिरुअनंतपुरम, चंडीगढ, राजकोट, मुंबई, गुवाहाटी, और जयपुर में खेले जा रहे हैं. 


तमिलनाडु का रहा है दबदबा
विजय हजारे ट्रॉफी को रणजी स्तर के वनडे टूर्नामेंट के रूप में जाना जाता है. वर्ष 2002-03 में एक सीमित ओवरों के रूप में इस टूनार्मेंट की शुरूआत प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर की गई थी. इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक तमिलनाडु की टीम ने 5 बार चैंपियनशिप पर कब्जा किया है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: बदलेंगे सिंदरी के दिन, मार्च-अप्रैल में शुरू हो जाएगा नया Fertilizer Plant, जानें- खास बात


Jharkhand: सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी शर्त, IAS बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म...और फिर ये हुआ