Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी मिलने के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आई हुई हैं. बुधवार को उन्होंने दुमका में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजे ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी सीधा हमला किया.


'सीएम को मिला रोजगार'


उन्होंने अपने एक आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भी इसका जिक्र किया है. राजे ने लिखा, झारखंड में 3 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, इसके बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. हां मुख्यमंत्री जी को जरूर रोजगार मिल गया है. उनके पास खदाने हैं. दलालों ने भ्रष्ट अफसरों-कर्मचारियों से सांठगांठ कर सेना की जमीन तक बेच डाली, जिससे जनता वाकिफ है.'



'स्वर्ग बना सकते थे सोरेन'


वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि जिस राज्य का सीएम अपने लिए खदान आवंटित कराता हो, उस प्रदेश का उत्थान कभी संभव नहीं हो सकता. जेएमएम के गढ़ कैराबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए राजे ने आगे कहा कि पिछले 40 वर्षों से सोरेन परिवार का यहां राज कायम है. लेकिन फिर भी खनिज संपदा संपन्न इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. इतने समय में वे चाहते तो इस क्षेत्र को स्वर्ग बना सकते थे. लेकिन वे अपने लिए रोजगार ढूंढने में लगे रहे.'


'कांग्रेस है तो मुमकिन नहीं'


इस दौरान राजे ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'आपको याद होगा कि पहले अखबारों में बम ब्लास्ट की हेडलाइन से मन आहत हो जाता था. अब शांति और समृद्धि की खबरों से मन खुश होता है. आज बड़े-बड़े देश मोदी जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. युवाओं का विश्वास मजबूत हुआ है, क्योंकि मोदी जी की सोच है कि रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनो. मोदी सरकार के 9 वर्षों में हुए कामों को लोगों तक पहुंचाएं और बताएं कि मोदी है तो मुश्किल नहीं, और कांग्रेस है तो मुमकिन नहीं. मोदी जी के नेतृत्व में देश इस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है कि अब दुनिया भी मानने लगी है कि यह 21वीं सदी भारत की है.'


ये भी पढ़ें:- दुमका में वसुंधरा राजे बोलीं- 'हमने झारखंड को अलग बनाया ताकि विकास हो लेकिन...'