Vasundhara Raje In Jharkhand: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और उसके परिवार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की बदहाली के लिए शिबू सोरेन और उनका परिवार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा 40 साल के शिबू और हेमंत के शासन में राज्य की दुर्दशा हो गई है. दुमका के कैरबनी मैदान पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एक परिवार जिसमें पिता सांसद, बेटा मुख्यमंत्री, भाई और भाभी विधायक हैं, पहले पिता मुख्यमंत्री था अब बेटा मुख्यमंत्री है, जिस पार्टी में परिवारवाद चल रहा हो वह पार्टी राज्य का विकास कैसे कर सकती है, उस राज्य की जनता का भला कैसे हो सकता है, जबकि इन चालीस सालों में यह राज्य स्वर्ग बन जाना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं.


राजे ने कहा कि हमने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में झारखंड को अलग बनाया था ताकि यहां के लोगों का विकास हो, यहां का कोयला लोहा, पत्थर जैसी खनिज सम्पदा यहां के लोगों के लिए रहे लेकिन ऐसा हुआ नहीं, आज भी यहां के लोगों के हालात वही हैं. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने मात्र नौ वर्षों में देश को ऊंचाइयों तक पंहुचा दिया.


'झारखंड में सुरक्षित नहीं महिलाएं' 
वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले चालीस सालों के सोरेन राज में यहां की मां-बेटियां तक सुरक्षित नहीं हैं, उनको काटा जा रहा है, टुकड़े-टुकड़े किया जा रहा है. इस राज्य में आज भी महिलायें सुरक्षित नहीं हैं. लोगों की जमीन सुरक्षित नहीं है, उन्हें अपनी जमीन छिनने का डर सता रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन खुद सीएम होकर खदान की लीज अपने नाम कर इस लूट के भागीदार बने हैं. जब ये लोग खुद लूट में लगे हैं तोजनता का कैसे भला करेंगे. जनता को ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए.


जनता को गिनाईं मोदी सरकार की योजनाएं


बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि लोग रोजगार मांगने वाले नहीं देने वाले बनें, मोदी के नेतृत्व का दुनिया ने भी लोहा माना है. उन्होंने लोगों को मोदी सरकार की उपल्बधियों को गिनाते हुए लोगों को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट डालने की अपील की.  उन्होंने मोदी सरकार की रसोई गैस योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय, एक रुपए किलो चावल, किसानों के लिए क़ृषि बीज खाद के लिए दो हज़ार रुपये की किस्त, गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड में एम्स, पढ़ाई के लिए दर्जनों यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल बनवाए. उन्होंने कहा कि दुमका में भी मेडिकल कॉलेज, गांव में मॉडल स्कूल आदि कई कार्य किये गये हैं.


'कांग्रेस को दिलो दिमाग से निकालकर बीजेपी को वोट करें'


वसुंधरा राजे ने लोगों से कांग्रेस को दिलों दिमाग़ से मिटा देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जब हम जाते थे तो महिलायें इंदिरा गांधी का नाम लेती थीं लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अब कांग्रेस को दिलो दिमाग़ से निकालकर बीजेपी को वोट करें.


यह भी पढ़ें: Jharkhand Schools Closed: झारखंड में भीषण गर्मी के कारण 8वीं के सभी स्कूल बंद, सरकार ने जारी किया आदेश