Ranchi : झारखंड में एक नवजात शिशु की बिक्री का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन जिलों से 5 महिलाओं सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में नवजात शिशु के माता-पिता, नवजात को खरीदने वाला दंपति और बिचौलिए शामिल हैं. पुलिस ने नवजात शिशु को बरामद कर लिया है और अब सरकार की निगरानी में है.


लड़का पाने के लिए बेताब था दंपति 


कहानी कुछ इस तरह से शुरू हुई. बड़कागांव के एक दंपति को तीन लड़कियां थी, उसे कोई लड़का नहीं था. ये दंपति चाहता था कि उसे किसी तरह एक लड़का हो जाए. ये दंपति बेटे के लिए बेताब था. इस परिवार की रामगढ़ के गोला रोड में कुछ जमीन सरकार ने अधिगृहीत की थी जिसके बदले 6 लाख रुपये मिले थे. दूसरी तरफ एक गरीब मजदूर की गर्भवती पत्नी ने एक आशा कार्यकर्ता को बताया कि वह गर्भपात कराना चाहती है. आशा कार्यकर्ता जिसे झारखंड में सहिया भी कहा जाता है, उसने उस महिला को कहा कि गर्भपात नहीं कराए, बच्चा पैदा होने के बाद उसे किसी को दे दिया जाएगा. उसे पैसे भी मिलेंगे. 


पुलिस को बच्चे की मां से पूछताछ के बाद हुआ शक


मामला तब प्रकाश में आया जब 18 मार्च को चतरा के सदर अस्पताल से एक नवजात शिशु के लापता होने की खबर पुलिस को मिली. पुलिस ने उस बच्चे की मां से पूछताछ की तो उसकी बातों से पुलिस को शक हुआ. उस बच्चे की मां ने कहा कि उसने अपने बच्चे को अपनी इच्छा से खुद से दूर कर दिया है. पुलिस को ऐसा लगा कि उस महिला को किसी ने सिखाया-पढ़ाया है. चतरा के पुलिस उपायुक्त अबू इमरान के अनुसार, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि बड़का गांव निवासी उपेंद्र कुमार ने अपनी मां से जमीन के जो पैसे मिले थे उसमें से 5 लाख रुपये मांगे और उसमें से 4.5 लाख रुपये बच्चे को खरीदने के दलालों को दिए. इस राशि में से नवजात की मां को मात्र एक लाख रुपये मिले. साढ़े तीन लाख दलालों ने बांट लिए.


बिचौलियों में अधिकतर जिला अस्पतालों में ठेके पर रखे गए कर्मी 


चतरा के एसपी राकेश रंजन के अनुसार, इस पूरे मामले में सहिया सहित कथित तौर पर कई बिचौलिया शामिल थे. उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में चतरा, बोकारो और हजरीबाग के बिचौलिए शामिल थे. ये बिचौलिए वे हैं जो जिला अस्पतालों की ओर से  गांवों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिए अनुबंध पर रखे गए हैं. बिचौलियों में एक निजी नर्सिंग होम का एक कर्मचारी भी शामिल है. पुलिस अब यह जांच करने में जुटी है कि ये किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं क्योंकि ये दलाल तीन जिलों से पकड़े गए हैं. 


ये भी पढ़ें : -Jharkhand News: धनबाद में छात्रा से छेड़खानी करने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस ने यूं दबोचाJ