Jharkhand News:  बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए लैब असिस्टेंट के 690 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2023 है.


फिजिक्स विषय से लैब असिस्टेंट के 230 पद है, केमिस्ट्री के लिए भी 230 पद है और लैब असिस्टेंट बायोलाजी के लिए 230 पद है. 


चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और शुल्क


उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रुप में 100 रुपए देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छुट प्रदान की जाएगी.


क्या होगी चयन प्रक्रिया कैसे करें आवेदन


योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आफिशियल वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा. मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे, यह दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी, प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 50% अंक लाने होगें.


पदों का विवरण और वेतनमान


फिजिक्स विषय से लैब असिस्टेंट के 230 पद है, केमिस्ट्री के लिए भी 230 पद है और लैब असिस्टेंट बायोलाजी के लिए 230 पद है. अधिक और सटीक जानकारी के लिए आफिसियल वेबसाइट पर संपर्क करें. आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2023 रखी गई है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे- मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुरुप प्रति माह वेतन दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Jamshedpur News: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस को दिया चैलेंज, कहा- 'हिम्मत है तो सूचना देकर आएं पुतला फूंकने'