Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. जेएमएम ने दुमका (अनुसूचित जनजाति) से नलिन सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके साथ ही पार्टी ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से मथुरा प्रसाद महतो के नाम का ऐलान किया है. जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी जगह पार्टी ने नलिन सोरेन को उतारा है.


जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर वाली प्रेस रिलीज में ये भी कहा गया है कि पार्टी लोकसभा क्षेत्रों के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी करेगी. झारखंड में पिछले लोकसभा चुनाव में जेएमएम को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.


जेएमएम ने लोकसभा के लिए पहली सूची जारी की


झारखंड में जेएमएम 'इंडिया' गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. झारखंड में इस गठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा माले शामिल हैं. जेएमएम ने दुमका (अनुसूचित जनजाति) से नलिन सोरेन को टिकट दिया है, गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा प्रसाद महतो पर भरोसा जताया है.  राज्य में I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य घटक दलों में कांग्रेस ने पहले ही तीन लोकसभा सीटों लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं, भाकपा माले ने कोडरमा लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.


झारखंड में कांग्रेस के उम्मीदवार कौन कौन?


झारखंड में कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है. कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही हजारीबाग से कांग्रेस ने जेपी पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाकपा माले ने कोडरमा से विनोद कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 


झारखंड में कब है चुनाव?


झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें है. राज्य में सभी सीटों पर कुल चार चरणों में मतदान होंगे. 13 मई से लेकर 1 जून तक झारखंड में वोट डाले जाएंगे. झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा. 13 मई को राज्य की सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती होगी. 


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-आजसू गठबंधन ने प्रदेश की 14 सीटों में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. जेएमएम को एक सीट और कांग्रेस को भी एक सीट पर जीत मिली थी.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में फंसा पेंच? RJD लड़ेगी इन दो सीटों पर चुनाव