Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में सर्दी का सितम जारी है. राजधानी रांची (Ranchi) समेत पूरे राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, रामगढ़ समेत तमाम जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे है. इस बीच मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई है. 27 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि 28 और 29 दिसंबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.


कब होती है गंभीर शीतलहर
गौरतलब है कि, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो, तो इसे ठंडा दिन कहा जाता है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होने पर भी शीतलहर घोषित की जाती है. वहीं, गंभीर शीतलहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है या यह सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक नीचे होता है.


क्रिसमस के दिन साफ रहेगा आसमान 
इस बीच बता दें कि, गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और कांके का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान में रांची और कांके में क्रमश: 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. सुबह के वक्त अभी भी कोहरा रहने की संभावना जताई गई है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन आसमान साफ रहेगा.


मंत्री ने दिए ये निर्देश 
इस बीच झारखंड सरकार में मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर अधिकारियों को प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव का प्रबंध करने और कंबल वितरण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि, 'बढ़ती ठंड के मद्देनजर सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव का प्रबंध करने तथा कंबल वितरण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया है. अगर आपके आसपास किसी को कंबल की जरूरत हो, तो नजदीकी प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें.' 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर बंधना टोपनो को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद


Jharkhand: क्रिसमस और नए साल से पहले पर्यटकों लुभाने लगा है Patratu Dam, साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुई झील