Jharkhand Azim Premji Foundation: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड (Jharkhand) में 1200 से 1400 करोड़ रुपये के निवेश से डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर आधुनिक विश्वविद्यालय (University) की स्थापना करेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बृहस्पतिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहार (Anurag Behar) ने मुलाकात कर झारखंड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया. इस दौरान राज्य में विश्वविद्यालय की स्थापना करने को लेकर घोषणा भी की गई. 


सरकार करेगी हरसंभव मदद
अनुराग बेहार ने सीएम होमंत सोरेन से कहा कि, झारखंड में शिक्षा के विकास, गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.




शिक्षा को बेहतर बनाने पर होगा काम 
गौरतलब है कि, हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विप्रो कंपनी के अजीम प्रेमजी की ऑनलाइन बातचीत के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई थी उसी कड़ी में यहां विश्वविद्यालय खोलने की मंशा फाउंडेशन की तरफ से जताई गई थी. इसके अलावा फाउंडेशन के सीईओ ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में संस्थान राज्य सरकार का सहयोग करेगा.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: क्रिसमस और नए साल से पहले पर्यटकों लुभाने लगा है Patratu Dam, साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुई झील


Jharkhand Naxalites: बर्थडे पार्टी से अगवा कर नक्सलियों ने युवक को मारी गोली, रातभर इस हाल में पड़ा रहा शव