Jharkhand News: झारखंड में मुख्यमंत्री के पद की कमान संभालने के बाद से ही चंपई सोरेन लगातार प्रदेश के जनता के लिए बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. चाहे वह 125 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला हो या 2027 तक अबुआ आवास के तहत 20 लाख लाभुकों को घर देने का वादा हो. इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ता हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्रदेश की सभी महिलाओं और एससी/एसटी श्रेणी के पुरुषों को बड़ी सौगात दी है.


मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "झारखंड की सामाजिक परिस्थिति को समझते हुए हमारी सरकार मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना लेकर आई है, जिसमें सभी महिलाओं और SC/ST श्रेणी के पुरुषों को 50 वर्ष की आयु के बाद मासिक पेंशन मिल सकेगी. इसके आवेदन जमा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है."



किसे मिलेगा पेंशन योजना का लाभ?


सीएम सोरेन के एलान के अनुसार, प्रदेश की महिलाओं और एसटी-एसटी कैटेगरी के उन पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिलेगा, जिन्होंने 50 साल की उम्र पूरी कर ली है. पहले ये लाभ 60 साल की उम्र वाले लोगों को मिलना शुरू होता था.


वृद्धा पेंशन के लिए कैसे करें अप्लाई?


आप झारखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने ब्लॉक या तहसील में जाकर एक आवेदन फॉर्म लेना होगा. आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को अच्छे से भर लेना है और मांगे गए सभी दस्तावेजों को इसमें अटैच कर देना है, इसके बाद फॉर्म को कार्यालय में जमा कर दें. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.


बिजली की फ्री यूनिट 100 से बढ़ाकर की 125 यूनिट


बता दें कि सीएम चंपई सोरेन ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि बिजली सब्सिडी में जल्द बढ़ोतरी की जाएगी. बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट की बजाय 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में ऊर्जा विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. 


20 लाख लाभुकों को अबुआ आवास देने की घोषणा


वहीं सीएम चंपई सोरेन ने दुमका में अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किए इसके साथ ही घोषणा की 2027 तक झारखंड के 20 लाख लाभुकों को अबुआ आवास मिलेगा. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि इस योजना में किसी बिचौलिये की नहीं चलेगी बल्कि शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. 


मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना होगी शुरुआत


वहीं आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत करने वाले है. ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए योजना की शुरुआत की जा रही है. पहले चरण में 250 बसों का संचालन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: दिल्ली HC से JMM चीफ शिबू सोरेन को बड़ा झटका, लोकपाल की कार्यवाही के खिलाफ अपील खारिज