Ranchi News: कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप बेकसूर हैं. उनको फंसाया गया है. बलि का बकरा बनाया गया.
'पहले ही करनी चाहिए थी शिकायत'उमाशंकर ने कहा, "तीन विधायकों से कभी भी सरकार नहीं गिर सकती है. कांग्रेस के 12 विधायक टूटेंगे तब सरकार गिरेगी. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के दावे में दम नहीं. किसी भी कांग्रेस विधायक को BJP की तरफ से 10 करोड़ रुपया देने का ऑफर नहीं आया है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अनूप सिंह को बीजेपी से ऑफर आया था तो उनको थाने में शिकायत पहले ही दर्ज करानी चाहिए थी? अब क्यों कराए."
थाने में दर्ज कराई थी शिकायतबता दें अनूप सिंह ने कांग्रेस के तीनों विधायकों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और यह भी कहा है कि तीनों विधायकों ने उनसे संपर्क किया था. 10 करोड़ रुपया और मंत्री पद का ऑफर झारखंड सरकार को गिराने के लिए दिया था.
अनूप सिंह ने यह भी कहा है कि कांग्रेस के अन्य विधायकों से मेरी बात हुई है व उन सब को भी BJP के तरफ से 10 करोड़ का ऑफर सरकार गिराने के लिए दिया गया है. लेकिन कांग्रेस के विधायक ही अनूप सिंह पर ही सवाल उठा रहे हैं और उनकी बातों को खारिज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Jharkhand Cash Case: झारखंड कैश कांड पर गरमाई सियासत, BJP ने कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण