Jharkhand Cash Scandal: झारखंड विधानसभा में BJP के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा है कि झारखंड सरकार जितना जल्दी गिरेगी, उतना ही अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस असम सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा पर आरोप न लगाए. वह झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहे. बिरंची नारायण ने कहा कि कांग्रेस विधायकों से उन्होंने मुलाकात नहीं की है और न ही झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को असम से रुपया दिया गया.


बिरंची ने दावा किया कि कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश  कच्छप को बलि का बकरा बनाया गया है. हिम्मत है तो कांग्रेस तीनों विधायकों को बर्खास्त करे. निलंबित क्यों की. उन्होंने कहा कि यह तीनों विधायक झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार का पैसा लेकर बंगाल जा रहे थे. CBI-ED कैश कांड की जांच करे. झारखंड में नक्सल प्रभावित इलाकों में कोयला का अवैध खनन हो रहा है. कोयला चोरी कराया जा रहा. सरकार के लोग इसमें शामिल हैं. इसकी NIA जांच हो.


10 दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कैश कांड मामले में गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. कांग्रेस ने भी तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कांग्रेस का आरोप है की असम के CM झारखंड सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. विधायकों से मिले हैं. कांग्रेस विधायकों को असम से फंडिंग हुई.


इसके बाद तीनों विधायकों को पुलिस में हिरासत में लिया जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सीआईडी की 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया.


Jharkhand Cash Scandal: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने तीनों विधायकों को किया निलंबित, प्रभारी अविनाश पांडे ने बताई ये बात


CM Hemant Soren के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले वकील को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का है आरोप