Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ में कोयला व्यवसायी सह बीजेपी के कद्दावर नेता राजेन्द्र प्रसाद साहू पर शनिवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. उन्हें बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची लाया गया है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि, वारदात बालूमाथ थाना क्षेत्र के झरिवा टोला के पास हुई. राजेंद्र साहू अपने दफ्तर से घर तेली टोला लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और उन पर गोलियां चला दी. 


गोली की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो उन्‍हें देखकर अपराधी भी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीजेपी नेता को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के रांची रेफर किया. घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. राजेंद्र साहू की इलाके में बड़ी पहचान रही है. पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से उन्हें एक बॉडीगार्ड भी दिया गया था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके के दूसरे व्यवसायी भी खौफ में है. लोगों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
 
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


राजेंद्र को गोली मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने बालूमाथ के मेन रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम किए जाने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं. ग्रमीणों को पुलिस और प्रतिनिधियों की टीम समझाने का प्रयास कर रही थी. घटना के बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. हर बिंदू पर पुलिस टीम गंभीरता से पड़ताल करने में जुटी हुई है.



ये भी पढ़ें: Manipur Violence: प्रधानमंत्री के बयान पर फिर आक्रमक हुए सत्यपाल मलिक, बोले- 'मणिपुर में खून से लाल हुई जमीन को...'