Jharkhand Politics: आज भारतीय जनतंत्र मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक के उपरांत जमशेदपुर के बिस्टुपुर में राजस्थान भवन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनतंत्र मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी और धनबाद जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों ही में भारतीय जनतंत्र मोर्चा दो-दो हाथ करने को तैयार है. कोर कमेटी की बैठक में संगठन को धार देने की कोशिश और जनता से जुड़े मामले को लेकर सरकार से मांग कर सरकार के माध्यम से कार्यों को कराने का प्रयास किया जाएगा.



नेता द्वय ने कहा कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा दोनों ही चुनाव में तीस से पैंतीस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. झारखंड की जनता को तीसरे धरा की खोज है. जबकि कि दो धरा दिखती है. तीसरे धरा के रूप में भारतीय जनतंत्र मोर्चा सामने उभर कर आ रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में संविधान से सरकार नहीं चलती है. बल्कि संविधान को ठेंगा दिखाया जा रहा है. झारखण्ड सरकार में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है. झारखण्ड की जनता भय ,लूट का पराकाष्ठा पार कर चुकी हैं.

'हम जनता की आवाज बन कर काम करेंगे'
इसके साथ ही नेता द्वय ने ये भी कहा कि प्रत्याशी का चयन जिला अध्यक्ष के द्वारा करके कोर कमेटी को भेजी जाएगी. कोर कमेटी पुरी तरह जांच परख कर चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारेगी. हम जनता की आवाज बन कर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर में कोर कमेटी की बैठक हुई, उसमें संगठन में धार देने की बात हुई. हम जनता हित में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम करेंगे, संगठन कार्य कर रही है और धार देने की आवश्यकता है.

इन तारीखों को होगी कमेटी की बैठक होगी
दोनो नेताओ ने कहा कि झारखण्ड में मुद्दा है भ्रष्टाचार, संविधान से सरकार चलती है, लेकिन जनता को दिग्भ्रमित किया जाता है. सरकार संविधान से हटकर सरकार काम कर रही है. लुट की पराकाष्ठा भय, भुख लोग त्रस्त हैं. कोर कमेटी की अगली बैठक 26 सितंबर हजारीबाग और 11 अक्टूबर धनबाद में कोर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें सभी मुद्दों पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. हटकर सरकार काम कर रही है. लुट की पराकाष्ठा भय,भुख लोग त्रस्त हैं. कोर कमेटी की अगली बैठक 26 सितंबर हजारीबाग और 11 अक्टूबर धनबाद में कोर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें सभी मुद्दों पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Manipur Violence: प्रधानमंत्री के बयान पर फिर आक्रमक हुए सत्यपाल मलिक, बोले- 'मणिपुर में खून से लाल हुई जमीन को...'