Mahua Maji Expressed Gratitude to CM Hemant Soren: महुआ माजी (Mahua Maji) झारखंड (Jharkhand) की पहली महिला राज्यसभा सदस्य बनीं हैं. माजी ने मानसून सत्र के पहले दिन उच्च सदन में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि वो अपने राज्य के लोगों की आवाज उठाने के लिए इस मंच का उपयोग करेंगी. उन्होंने कहा, पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें यहां भेजा है, वो उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी. झारखंड के लोगों के हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाएंगी.  


सीएम सोरने ने दी बधाई 
महुआ माजी के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि, ''राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए महुआ माजी को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं.'' मुख्यमंत्री ने ये भी लिखा है कि ''आप संसद में झारखंड के गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, युवा, महिला और किसान से जुड़े मुद्दों को उठाती रहें, यही आशा करता हूं.''




महुआ ने सीएम सोरेन का जताया आभार 
महुआ माजी ने सीएम हेमंत सोरेन का भी आभार जताया है. माजी ने ट्वीट कर कहा कि, '' हार्दिक धन्यवाद! आभार! जोहार! माननीय मुख्यमंत्री जी. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ झारखंड की जनता के लिए काम करूंगी और राज्यसभा में उनकी आवाज बनूंगी.''


निर्विरोध हुआ था चुनाव
समाजशास्त्री और हिंदी भाषा की लेखिका महुआ माजी पिछले महीने झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं थी. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में उनके नाम की घोषणा की थी. पार्टी की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष माजी ने 2013 से 2016 तक झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. उन्होंने 2014 और 2019 में रांची से राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें: 


Presidential Election 2022: झारखंड में 80 विधायकों ने किया मतदान, बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो नहीं दे पाए वोट 


Jharkhand में मानसून की बेरुखी से सूखे की आहट, अब तक 48 फीसदी कम हुई है बारिश, परेशान हैं किसान