Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झामुमो की बागी विधायक और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने कहा कि अगर मेरे पति दुर्गा सोरेन जिंदा रहते तो झारखंड को जापान की तरह विकसित बना देते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार मे लिप्त नेता पदाधिकारियों ने प्रदेश को गर्त मे ले जाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपने देवर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनाने की बात तो दूर हमें छोटे से छोटा काम करने से रोका जाता था. यहीं वजह है कि हमें झारखंड के विकास के लिए पीएम मोदी के परिवार में आना पड़ा.


जहां एक बेहतर और विकसित झारखंड को बनाकर स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के सपनो को साकार कर सके. दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कई खुलासे किए है.


‘दुमका को जापान बनाकर पति के सपनों को पूरा करना है’
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि दुमका लोकसभा को जापान बनाकर पति दुर्गा सोरेन के सपनों को पूरा करना है जो बीजेपी के नरेंद्र मोदी के सरकार में ही संभव है.उन्होंने कहा कि उनके पति दुर्गा सोरेन जब जिंदा था तो उन्होंने एक बेहतर झारखंड का सपना संजोया था. उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में विधायक और फिर सीएम बनकर दोनों मिलकर झारखंड को संवारेंगे. लेकिन उनके पति की मौत के बाद परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि हम राजनीति मे कदम रखें. यही नहीं उन्होंने अपने देवर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री बसंत का नाम लिए बिना कहा कि हमारे देवर सीएम और मंत्री बन गए. हमें कोई काम करने नहीं देते थे. 


‘हमें कभी कोई पद नहीं दिया गया’
वहीं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन पर निशाना साधते हुए सीता सोरेन ने कहा कि उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए भी रोका जाता था. जबकि हम जामा विधानसभा से 3-3 बार विधायक रह चुके है. जनता भी चाहती थी कि मैडम (सीता सोरेन) मंत्री बने लेकिन हर बार घर क़ी बात बोल कर टाल दिया जाता था. जबकि दूसरे के बीबी को बेटे को मंत्री बनाया गया. लेकिन हमें कभी कोई पद नहीं दिया गया. फिर उसके बाद सभी भ्रष्टाचार मे लिप्त हो गए. मंत्री और ऑफिसर जेल जाने लगे तो ऐसे में झारखंड का विकास होना संभव नहीं था. यही वजह है कि झारखंड के विकास के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के परिवार मे जाना पड़ा. चूंकि पीएम मोदी झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश मे विकसित भारत बनाने के लिए जो काम कर रहे तो हमें भी लगा कि अगर झारखंड को एक विकसित राज्य बनना है तो पीएम मोदी के साथ जाना पड़ेगा. 


‘लूट और भ्रष्टाचार खुले आम चल रहा है’
सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड को बने हुए 24 साल हो गए. खनिज सम्पदा परिपूर्ण रहने के वाबजूद सरकार के इच्छा शक्ति के अभाव में आज झारखंड के लोग गरीब और बेरोजगार है. देश के भविष्य नौजवान पढ़-लिख कर बेरोजगार है. यहां झामुमो की सरकार मे झामुमो के नेता मंत्री सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार खुले आम चल रही है. इस सरकार मे सबसे ज्यादा यहां जमीन क़ी लूट हुई है. 


‘बिना आरोप के कोई कैसे फंस सकता है’
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक षड्यंत्र के तहत फंसाने के आरोप के सवालों पर सीता सोरेन ने कहा कि बिना आरोप के कोई कैसे फंस सकता है. सीएम रहते जेल जाना पड़ा, उनके ऊपर आरोप तय और सिद्ध था तब ही आरोपित बने. यदि आप सही हो तो न्यायालय में मामला पेंडिंग है जांच चल रही है उसका इंतज़ार करना चाहिए. सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो में लोगो का विश्वास घटा है. 


‘हम चुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे’
इसके साथ ही सीता सोरेन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की उन बातों का भी समर्थन किया जिसमें कहा गया था कि झामुमो पार्टी के नेताओं और कार्यकाताओं में भगदड़ मची हुई है. वहीं दुमका लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी चाचा नलिन सोरेन से टक्कर देने के सवाल पर कहा कि लगातार हमने तीन टर्म से विधायक रहकर जनता के बीच उनके सुख-दुख में काम किया है. आज जनता भी मेरे साथ है और यही वजह है कि हम चुनाव निश्चित रूप से जीतेंगे.


यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A के नेताओं से कल्पना सोरेन की खास अपील, 'हेमंत सोरेन का जो सपना बाधित किय गया...'