Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने इंडिया गठबंधन के नेताओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में झारखंड (Jharkhand) में होने वाली रैली में पहुंचें. कल्पना ने कहा कि हेमंत सोरेन का जो सपना रहा है, जिसे बीच में बाधित किया गया, उसे आगे बढ़ाना का काम हम करेंगे और लोगों को दिखाएंगे कि केंद्र किस प्रकार से झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. 


कल्पना सोरेन ने रांची में मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरा गठबंधन के नेताओं से यही कहना था कि आप इस रैली में मजबूती से हिस्सा लीजिए. हेमंत सोरेन जी का जो सपना रहा था औऱ जिसे बाधित किया गया था. हम उसे आगे बढ़ाकर झारखंड और पूरे देश को दिखाना चाहेंगे कि केंद्र सरकार किस तरह झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.'


उन्होंने आगे कहा, 'संवैधानिक पद पर बैठे हुए हेमंत जी और केजरीवाल जी को जेल में डाला गया है. इंडिया गठबंधन को किस तरह मजबूती दी जाए उसी पर हमारी बात हुई है.'


हम संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे- कल्पना
पति हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन राजनीति में एक्टिव हुई हैं. वह अपने पति का सोशल मीडिया हैंडल भी इस्तेमाल कर रही हैं. पिछले दिनों वह दिल्ली में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में भी शामिल हुई थीं. वहीं, शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कल्पना ने कहा, '' हम देश में  लोकतंत्र और संविधान की बात कर रहे हैं जो कि अच्छी जगह नहीं है. हम उस लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.''


कल्पना सोरेन ने शनिवार को जेएमएम के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार के विरुद्ध झामुमो का हर एक सिपाही संघर्षबद्ध है. आज झूठे केस में फंसाकर भले ही हेमन्त जी को जेल भेजा गया है - पर वो तानाशाही ताकतों के मंसूबों को फेल कर जल्द हमारे बीच होंगे. झारखण्ड झुकेगा नहीं!


ये भी पढ़ें- सीता सोरेन ने पति की मौत की जांच को लेकर फिर उठाई मांग, JMM पर लगाए ये आरोप