झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने दिसंबर 2021 में अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए. इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर झारखंड वासियों को बधाई दी थी. साल 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी ने गठबधंन करके चुनाव लड़ा था. 81 विधानसभा सीटों में से 30 सीटें जेएमएम के खाते में आई थीं वहीं उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को 16 सीट और आरजेडी को एक सीट पर जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. 


साल 2013 और साल 2014 में हेमंत सोरेन बरहैत से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. साल 2014 में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें में हेमंत सोरेन ने बताया था कि उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक की थी वहीं उनकी पत्नी के पास कुल संपत्ति 1 करोड़ 77 लाख रुपये थे. पांच साल बाद हेमंत सोरेन की संपत्ति में वृद्धि हुई. 


हेमंत सोरेन की संपत्ति



  • साल 2019 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामें के मुताबिक हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति 8 करोड़ 51 लाख रुपये थी.

  • चुनाव के वक्त उनके पास 25 लाख रुपये कैश था. हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 51 लाख 77 हजार रुपये जमा है.

  • मोटर व्हीकल के तौर पर हेमंत सोरेन के नाम पर दो कार हैं जिसमें से एक टाटा सफारी है.

  • वहीं उनकी पत्नी के नाम पर मारुति क्लॉज और 34 लाख रुपये की ज्वैलरी है.

  • हेमंत सोरेन के पास 22 लाख की गैर कृषि योग्य जमीन भी है इसके अलावा उनके पास 75 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग है.

  • वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम पर  4 करोड़ 87 लाख रुपये की तीन कमर्शियल बिल्डिंग है.


अवैध तरीके से जमीन हथियाने के लग चुके हैं आरोप


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम किसी बड़े विवाद के तौर नहीं जुड़ा है लेकिन साल 2014 में बीजेपी की रघुवर दास की सरकार सत्ता में आई तो उनके ऊपर रांची में अवैध तरीके से जमीन हासिल के आरोप लगे.


बीजेपी उन पर आरोप लगाती है कि हेमंत सोरेन ने 2014 में इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामें में अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा नहीं दिया है. इसके अलावा विपक्ष के नेताओं का कहना है कि उनके परिवार के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. 


यह भी पढ़ें


Raja Bhaiya Sister's Net Worth: राजा भैया से दोगुना अमीर हैं उनकी बहन विभा, जानिए किस राजनेता से हुई है शादी


Mulayam Singh Yadav Second Wife: मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं साधना गुप्ता, जानिए कितनी है संपत्ति और कहां से होती है कमाई