Raja Bhaiya Sister's Net Worth: राजा भैया से दोगुना अमीर हैं उनकी बहन विभा, जानिए किस राजनेता से हुई है शादी
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक है. राजा भैया का नाम यूपी के चर्चित बाहुबली नेताओं में शुमार है. राजा भैया भदरी रियासत से ताल्लुक रखते हैं.
राजा भैया की मां मंजुला देवी झांसी के समथर रियासत की बेटी हैं. कुंडा के पास अंतु रियासत के लाल तेज बहादुर सिंह राजा भैया के मौसा लगते हैं. लाल तेज बहादुर सिंह की बेटी का नाम विभा है.
विभा सिंह राजा भैया की मौसेरी बहन लगती हैं. विभा सिंह की शादी कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ रियासत के देवव्रत सिंह से हुई है. देवव्रत अब कांग्रेस से अलग हो चुके हैं.
राजा भैया की बहन विभा संपत्ति के मामले में अपने भाई से दोगुना अमीर हैं. दरअसल विभा सिंह के पति देवव्रत सिंह ने 2018 में चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि विभा के नाम पर करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
वहीं बात राजा भैया की करें तो उन्होंने 2017 में यूपी चुनाव के दौरान अपनी कुल संपत्ति करीब 6 करोड़ रुपये घोषित की थी. राजा भैया से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी भानवी कुमारी के नाम है.
बता दें कि राजा भैया की मौसेरी बहन विभा देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी हैं. देवव्रत सिंह की पहली शादी राजकुमारी पद्मा सिंह से हुई थी. 2016 में पद्मा और देवव्रत सिंह का तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने विभा सिंह से शादी की.
देवव्रत सिंह छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव से लोकसभा सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं. 2017 में देवव्रत सिंह कांग्रेस पार्टी से अलग होकर अजीत जोगी की पार्टी में शामिल हो गए थे.