Congress Leader Rajesh Thakur Reaction over Ranchi Violence Poster: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने रांची हिंसा (Ranchi Violence) के आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर (Poster) जारी किया था, जिसे बाद में संशोधन के लिए वापस ले लिया गया. लेकिन इस बीच  मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा है कि, कांग्रेस (Congress) ये नहीं चाहती है कि, उपद्रवियों का पोस्टर लगे. उपद्रवियों का पोस्टर लगने, बुलडोजर (Bulldozer) चलने से कोई फायदा नहीं होता. हिंसा में शामिल लोगों पर पुलिस कार्रवाई करे. इस सबके बीच नवाब चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद महागठबंधन नेताओं के साथ उसकी वायरल हो रही फोटो पर जेएमएम और कांग्रेस बैकफुट पर है.


'बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं राज्यपाल' 
राजेश ठाकुर ने कहा राज्यपाल को बीजेपी के पॉलिटिकल एजेंडा में नहीं पड़ना चाहिए. उपद्रवियों का पोस्टर जारी करने का निर्देश देने का अधिकार का राज्यपाल को नहीं है वो सिर्फ सलाह दे सकते हैं. राज्यपाल को पता होना चाहिए की यहां झारखंड में चुनी हुई सरकार है. राष्ट्रपति शासन नहीं है.
बीजेपी हिंसा पर सियासी लाभ लेना चाहती है. राजेश ठाकुर ने राज्यपाल पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया है. 


'लोग नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हैं'
नवाब चिश्ती की गिरफ्तारी को लेकर राजेश ठाकुर ने कहा कि जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी. महागठबंधन नेताओं के साथ उसकी तस्वीर सामने आ रही लेकिन महागठबंधन नेताओं का नवाब चिश्ती से कोई लेना देना नहीं. लोग नेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हैं. 


पुलिस ने 29 लोगों को किया गिरफ्तार 
गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद माहौल में सुधार हो रहा है और स्थिति शांतिपूर्ण है. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मामले में 14 गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस लेकर रांची प्रशासन की ओर से राज्य सरकार रिपोर्ट भी सौंपी गई है. 


ये भी पढ़ें:


Jamshedpur में सरकार के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी...जानें वजह 


Ranchi Violence: अब तक 29 लोगों को किया गया गिरफ्तार, प्रशासन ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट