Jharkhand Assembly Session 2022: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने राज्य को ‘सूखाग्रस्त’ का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी.

विपक्ष ने किया हंगामासदन की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, किसानों की पारंपरिक पोशाक पहने बीजेपी विधायक सदन के बीचों-बीच आ गए और हंगामा किया, जिसके कारण प्रश्नकाल बाधित हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सदन के अंदर कदम रखते ही हंगामा और बढ़ गया.

मंत्रियों ने दिया आश्वासनविधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर बाद में विशेष चर्चा निर्धारित है. इसके बावजूद बीजेपी विधायकों ने विरोध जारी रखा.

पेश हुआ पूरक बजटइसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही साढ़े 12 तक के लिए स्थगित कर दी. बाद में कार्यवाही अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर दोबारा शुरू होने पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2022-23 के लिए 3,436.56 करोड़ रुपये का पूरक बजट पेश किया. इस दौरान भी बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने एक बार फिर कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी.

ये भी पढ़ें

Ranchi News: अनूप सिंह के थाने में शिकायत दर्ज कराने पर कांग्रेस विधायक ने ही उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

Jharkhand: झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से भारी कैश बरामद, MLA के पिता बोले- 'कौन सा पाप कर दिया'