Jharkhand Assembly Session CM Hemant Soren: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र के समापन भाषण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि, सरकार सभी झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन और आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी में 5 प्रतिशत आरक्षण देगी. सीएम होमंत सोरेन ने कहा कि, ''मैं राज्यवासियों से अपील करता हूं आप धैर्य से रहें. आपकी समस्या समाधान लायक होगी तो सरकार जरूर करेगी. सरकार क्षमता के अनुरूप राज्य के सभी वर्गों के लोगों को पेंशन दे रही है. राज्य के 60 से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों को पेंशन दिया जा रहा है.'' 


पहले की सरकारों ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, ''झारखंड की ऐसी दुर्दशा का कारण शिक्षा की कमी है.'' उन्होंने कहा कि जिन मूलवासियों के लिए आदिवासी विभाग और मंत्रालय हैं उनकी कार्यपालिका, विधायिका में भगीदारी ही नहीं है क्योंकि उन्हें शिक्षा का उचित अवसर ही नहीं मिला. उन्होंने कहा कि, राज्य में कभी डबल, कभी ट्रिपल इंजन की तो कभी लंगड़ी सरकार बनी जिसने यहां के आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि राज्य पर छाए काले बादल अब छंट रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सरकार आपके द्वार' के जरिए हम वहां तक पहुंचे जहां पहले कभी कोई सरकार नहीं पहुंची थी.
 
शांति और धैर्य से किया कोरोना संक्रमण का मुकाबला 
सीएम सोरेन ने सदन में कहा कि, सरकार एंटी मॉब लिंचिंग विधेयक लेकर आई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का हमने बहुत शांति और धैर्य से मुकाबला किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि, ''मुझे रात में 12 बजे व्हाट्सएप से जानकारी मिली कि एक दिव्यांग दंपति का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया और रात के एक बजे दिव्यांग का प्रमाण पत्र बना.''


विपक्ष पर कसा तंज 
मुख्यमंत्री ने भाजपा और विपक्ष के विधायकों को चेतावनी दी कि 'जो आपके द्वार कार्यक्रम में नहीं जाएगा वो दोबारा इस सदन में नहीं आएगा.' उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों को अधिकार देने के लिए सरकार कटिबद्ध है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय तक विपक्ष के साथियों को वनवास काटना पड़ेगा. उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि जब दलित, ओबीसी, एसटी, एससी के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं तो मनुवादी सोच वाले लोगों के पेट में दर्द उठ रहा है. 


ये भी पढ़ें:


konika layak Death Case: सीएम हेमंत सोरेन ने परिजनों से की मुलाकात, बोले- जांच कराएगी सरकार


Jharkhand News: भतीजे की पत्नी से हुआ चाचा को इश्क, अब चाची हैं परेशान...आगे खुद पढ़ें