Jharkhand Uncle love With Nephew Wife: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चाचा का दिल भतीजे (Nephew) की पत्नी (Wife) पर आ गया, मामला यहीं पर नहीं रुका और चाचा ने भतीजे की पत्नी को भगाकर शादी (Marriage) भी कर ली. अब चाची और भतीजा परेशान हैं, न्याय की गुहार लगा रहे हैं. शादी का खुलासा भी तब हुआ जब दोनों ने शादी करने बाद वीडियो वायरल किया. मामला गांवा थाना इलाके के पंडरिया का है. भतीजे की पत्नी से शादी करने वाले शख्स का नाम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) है. लालू की पत्नी संगीता देवी हैं और उन्होंने थाने तहरीर में देकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


महिला ने थाने में की शिकायत 
संगीता देवी ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि, लगभग 10 साल पहले उसकी शादी पंडरिया निवासी प्रसादी यादव के पुत्र लालू प्रसाद यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद वो अपने ससुराल पंडरिया में रहती थी, इस बीच 2 बेटे भी हुए. पहला बेटा 4 साल और दूसरा 2 वर्ष का है. पति लालू प्रसाद यादव दिल्ली में काम करते हैं. दिल्ली में काम करने के दौरान ही गावं की एक शादीशुदा महिला से लालू प्रसाद के प्रेम संबंध बन गए. जिस महिला से लालू को इश्क हुआ वो उसके भतीजे राहुल यादव की पत्नी है. इस तरह से वो रिश्ते में उसकी बहू लगती है. राहुल यादव भी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह रहा था. दोनों का एक दूसरे घर आना जाना लगा रहता था. 


ऐसे हुआ शादी का खुलासा 
जानकारी के मुताबिक लालू और राहुल की पत्नी रूपा देवी ने 14 दिसंबर को शादी कर ली. शादी से पहले दोनों 4 दिनों तक गायब रहे. 14 दिसंबर को शादी करके लालू ने ही वीडियो वायरल कर दूसरी शादी का खुलासा किया. उनके विवाह का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बीच गांव के लोगों ने जब लालू से बात की तो उसने साफ कहा कि, उसने रूपा देवी के साथ शादी कर ली है और पहली पत्नी संगीता को अब नहीं रखेगा. अब पीड़ित संगीता देवी ने न्याय की गुहार लगाई है. मामले को लेकर मुखिया अनरूपा देवी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जल्द न्याय दिलवाने की अपील की है. 


परेशान है भतीजा 
लालू प्रसाद यादव और रूपा देवी के इश्क की दास्तन सुनकर हर कोई हैरान है. भतीजा राहुल भी इसे पचा नहीं पा रहा है. पहली पत्नी के मायके वालों ने समझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन लालू दूसरी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं है, हालत ये है कि दोनों अलग होने को तैयार नही हैं. गांव और आसपास के इलाके के लोग संगीता के समर्थन में एकजुट हो गए हैं. सभी पुलिस से लालू और रूपा को पकड़कर लाने और संगीता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में बढ़ी कोविड मरीजों की संख्या, इस जिले में तेजी से फैल रहा है संक्रमण


Coronavirus in Jharkhand: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये है राहत की खबर, जानें- कितने लोगों को लगा टीका