झारखंड: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम बड़ी तेजी से पूरा किया जा रहा है. बावजूट इसके कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है. भले ही देश में करोड़ों लोगों ने वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले ली हो, लेकिन देश के कई लोग अभी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वहीं हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से झारखंड के दुमका में स्थानांतरित किए गए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 100 जवानों में से नौ जवानों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. ये जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी है.


100 में से 9 जवान हुए कोरोना संक्रमित


नौ जवानों में कोविड-19 की पुष्टी होने के बाद अब वहां के बाकी जवानों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. आपको बता दें कि एसएसबी के ये जवान तीन दिन पहले दुमका जिले के काठीकुंड थाना अंतर्गत नरगंज एसएसबी कैंप पहुंचे थे. जहां उनकी मेडिकल जांच की गई. और नौ जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जवानों की हालात ठीक बताई जा रही है.


डॉक्टर ने दी ये जानकारी


इस मामले में बात करते हुए दुमका के सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया, ‘‘कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों से दुमका स्थानांतरित किए गए 100 एसएसबी जवानों में से नौ जवानों में कोविड​​-19 की पुष्टि हुई है.’’ जिसके बाद हमने यहां आए सभी जवानों के भी सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है. और फिलहाल उनकी जांच रिपोर्ट की इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद का कार्रवाई उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Siwan News: गरीबों के लिए मसीहा और दबंगों के लिए ‘डॉन’ थे शहाबुद्दीन, हेरा शहाब की शादी के बाद फिर से हो रही उनकी चर्चा


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल, पारे में आएगी गिरावट, प्रदूषण से हालत अभी भी 'खराब'