Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली के मौसम में बदलाव के साथ-साथ हवा जहरीली बनी हुई है. ऐसे में लोगों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार तक दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि नवंबर महीने में ठंड ज्यादा नहीं बढ़ेगी क्योंकि शीत लहर इस महीने नहीं चलेगी. अगले कुछ दिनों तक अभी सुबह धुंध छाई रहेगी और तापमान गिरेगा.


दिल्ली में भी दो से तीन डिग्री तक जा सकता है तापमान


मौसम विभाग के अनुसार सुबह हवा की गति कम होने और ठंड होने के चलते प्रदूषण रहेगा. वहीं, हवा की गति में तेजी आने पर दिल्ली में 21 नवंबर से एक्यूआई में सुधार आने का अनुमान है. दूसरी तरफ ला नीना प्रभाव से दिसंबर, जनवरी और फरवरी के दौरान दिल्ली- पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर भारत के कुछ और राज्यों में भी न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक जा सकता है. यहां आपको बता दें कि ला नीना की उत्पत्ति के अलग-अलग कारण माने जाते हैं लेकिन सबसे प्रचलित वजह ये है कि ये तब पैदा होता है, जब ट्रेड विंड (पूर्व से बहने वाली हवा) काफी तेज गति से बहती हैं.


आज अधिकतम 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान


आज यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सिसय और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा और बादल छाए रहेंगे. हालांकि बाद में धूप निकलने की भी संभावना है. आज दिल्ली में सूर्योदय 06:48 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:25 पर होगा. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी 'बहुत खराब'


दिल्ली की वायु गुणवत्ता में पिछले कई दिनों से बहुत ज्यादा सुधार नहीं हो रहा है. आज भी बहुत खराब श्रेणी में है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 368 है. जबकि 2.5पीएम मानक से ऊपर 196.7 घनमीटर है. नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 316 रिकॉर्ड किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 303 है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने किया कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान, किसान मोर्चा ने इन 3 मांगों को दोहराया


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा- माफी मांगता हूं कि...