Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा (Garhwa) जिले में गौ तस्करी के शक में तीन लोगौं ने कथित तौर पर 60 साल के एक बुजुर्ग शख्स को निर्वस्त्र कर मोटरसाइकिल से बांधकर घसीटा. पुलिस ने रविवार (19 मई) को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 275 किलोमीटर दूर अमरोरा गांव के पास शुक्रवार (17 मई) की दोपहर को हुई. सरस्वती राम नाम के व्यक्ति अपने मवेशियों के साथ बंशीधर नगर ऊंटारी जा रहा था, तो इसी दौरान यह घटना हुई.


बंशीधर नगर ऊंटारी के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार तीन लोग राहुल दुबे, राजेश दुबे और काशीनाथ भुइयां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए. इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को रोका और उन पर गाय की तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने बुजुर्ग को निर्वस्त्र कर मोटरसाइकिल से बांध दिया. 


बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार
वहीं सरस्वती राम ने प्राथमिकी में बताया वो मुझे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए और सड़क पर छोड़कर भाग गए. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थानांतर्गत चुनियाही पहाड़ी के पास एक बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़े हैं. उसके बाद खरौंधी पुलिस ने बेहोश बुजुर्ग को इलाज के लिए बंशीधर नगर ऊंटारी अनुमंडल अस्पताल ले गए.


एक आरोपी गिरफ्तार दो फरार
वहीं एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने खरौंधी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी काशीनाथ भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी राहुल दुबे और राकेश दुबे के घरों पर छापामारी की गई, दोनों फरार हैं. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



झारखंड में 3 सीटों पर चुनाव के लिए थम गया प्रचार का शोर, 54 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला