Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन लगातार इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. झारखंड के धनबाद में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह के लिए आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र की सरकार को जुमले वाली सरकार करार दिया.


JMM नेता कल्पना सोरेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से देश की स्थिति काफी खराब हो गई है. केंद्र में जमुले की सरकार के आने के बाद देश काफी पीछे हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने साजिश के तहत मेरे पति हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया.


अबुआ आवास योजना को लेकर क्या बोलीं कल्पना सोरेन?


धनबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने ये भी कहा, “हेमंत सोरेन, आपके भाई, ने ‘अबुआ आवास योजना’ शुरू की. उन्होंने दो कमरों को बढ़ाकर तीन कमरों का कर दिया, ताकि आप सम्मान के साथ रह सकें और आपके सिर पर एक मजबूत छत हो.”






धनबाद में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग


धनबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. कांग्रेस ने इस सीट पर पार्टी के विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने विधायक ढुलू महतो को चुनावी जंग में खड़ा किया है. यहां मुख्य तौर से कांग्रेस की अनुपमा सिंह और ढुलू महतो के बीच मुकाबला माना जा रहा है. धनबाद सीट पर इन दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के अलावा 23 और उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


झारखंड में दूसरे चरण में 20 मई को तीन सोटों पर वोटिंग होनी है. इसमें हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा पर सोमवार (20 मई) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस चरण में चतरा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को बोला 'राम' तो BJP विधायक ने दी चेतावनी