Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान का शोर शनिवार (18 मई) को थम गया. बीजेपी और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करते हुए पूरी ताकत झोंक दी. अब चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवार रविवार को सिर्फ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला सकेंगे. झारखंड में दूसरे चरण में 20 मई को तीन सीटों पर वोटिंग होगी. 


झारखंड में दूसरे चरण में जिन तीन सीटों पर मतदान है, उनमें हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा की सीट शामिल है. सोमवार (20 मई) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इन सभी सीटों पर मतदान होगा. 


झारखंड में तीन सीटों पर कुल 54 प्रत्याशी


झारखंड में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. झारखंड में दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान है वहां कुल मिलाकर 54 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में उतरे हैं. चतरा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 22 उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं. हजारीबाग में 17 प्रत्याशी जबकि कोडरमा में 15 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में शामिल हैं. 


झारखंड में 20 मई को किस सीट पर किसमें मुकाबला?


झारखंड में हजारीबाग, कोडरमा और चतरा सीट पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. बीजेपी ने हजारीबाग लोकसभा सीट से मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट पर इंडिया गठबंधन से जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस के प्रत्याशी है. चतरा सीट से बीजेपी के कालीचरण सिंह का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी से है. वहीं, कोडरमा सीट पर बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को मैदान में उतारा है, जबकि इंडिया गठबंधन से भाकपा (माले) प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं.


झारखंड के हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में 6705 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. तीनों लोकसभा सीटों पर 58,34,618 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 20 मई को ही उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें:


Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा, ED ने किया था गिरफ्तार