Jharkhand News: झारखंड में भीषण गर्मी के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (School Education and Literacy Department) द्वारा बुधवार को एक नया आदेश जारी करते हुए ये जानकारी साझा की है. इसके अनुसार, 8वीं तक के स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे. हालांकि 9 से 12वीं तक के स्कूल 15 जून से पूर्व की भांति संचालित होंगे.


सरकार के सचिव के. रवि कुमार ने आदेश में लिखा है, 'झारखंड राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी. इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा.'


दरअसल, प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच पहुंच गया है. मेदिनीगर में हालात सबसे ज्यादा खराब है. वहां तापमान सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की भी मानें तो 16 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. 18 जून के बाद मॉनसून आने की उम्मीद है. हालांकि आईएमडी ने ये साफ किया है कि बिपारजॉय तूफान और प्री मॉनसून की वजह से कुछ जिलों में बारिश पहले भी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.


मौसम विभाग द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार पलामू, गढ़वा और लातेहार में अगले 3 घंटों में बारिश के आसार है. इस दौरान तेज आवाज में बादल गरजने और बिजली कड़कने की भी आशंका है. इतना ही नहीं, कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को चेताया है.


ये भी पढ़ें:- जेएमएम के गढ़ में आज वसुंधरा राजे भरेंगी हुंकार, 4 लोकसभा सीटों पर फतह के लिए इस रणनीति पर कर रहीं काम