Jharkhand News: राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV) ने कहा कि बीजेपी राम और राम मदिर (Ram Mandir) को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है जहां गैर-भाजपाई सरकार है वहां ईडी और सीबीआई को नौटंकी बनाकर चुनाव की बैतरनी पार करना चाहती है लेकिन कांग्रेस देश के लोगों को न्याय देने के लिए दूसरी बार न्याय यात्रा निकाली है. श्रीनिवास ने यह बात ऐसे समय में कही है जब शनिवार को ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है. 


गोड्डा संसदीय क्षेत्र के हंसडीहा मैदान पहुंचे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की क्या हालत की है वह किसी से छुपा नहीं है. मणिपुर में क्या हो रहा है. देश में बेरोजगारी की बात नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तानाशाह हो गई है. वह शांकराचार्य क्या भगवान को भी नहीं छोड़ रही है. अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर रही है. वह शांकराचार्य की भी बात नहीं सुनती है. लेकिन आने वाले समय में भगवान इन्हें छोड़ेगा नहीं.


सीट शेयरिंग पर यह बोले श्रीनिवास
इंडिया गठबंधन के घटक दलों में सीट शेयरिंग अब तक नहीं हो पाई है. वहीं, श्रीनिवास ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि ये कोई बड़ा इश्यू नहीं है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कमिटी गठित की गई है. श्रीनिवास ने आगे कहा कि बीजेपी डरी हुई है. उन्होंने झारखंड में सीएम से ईडी द्वारा की गई पूछताछ का हवाला देते हुए यह बात की. श्रीनिवास ने कहा कि यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने अपने सभी सीटों पर कार्यकर्त्ता को तैयार रखनी की बात कही है, इस पर श्रीनिवास ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है 


ये भी पढ़ेंJharkhand: जब CM सोरेन को गले लगाकर फूट फूटकर रोने लगे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, देखें तस्वीरें