Jharkhand: जब CM सोरेन को गले लगाकर फूट फूटकर रोने लगे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, देखें तस्वीरें
इन समर्थकों में जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी भी मौजूद थे जो सोरेन से मिलते ही भावुक हो गए.
इसके बाद वह हेमंत सोरेन से गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे. जिन्हें सोरेन ने प्यार से समझाया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि घबरा क्यों रहे, हम वापस आ रहे हैं न.
इरफान अंसारी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और लिखा है कि हेमंत सोरेन ने मुझसे कहा, 'मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपटकर आ रहा हूं. मेरा इंतजार करना.'
हेमंत सोरेन से ईडी शनिवार को पूछताछ करेगी यह जानने के बाद बड़ी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर जमा हो गए.
ये कार्यकर्ता अपने नेता हेमंत सोरेन के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इस बीच पुलिस की बैरिकेडिंग लगा दी गई थी ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो जाए.
हेमंत सोरेन को ईडी ने आठ बार समन भेजा था. उन्होंने सात समन पर जवाब नहीं दिया था, हालांकि आठवें समन पर वह पूछताछ में शामिल होने को तैयार हुए.