Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर झारखंड के सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरा है. चंपई सोरेन ने कहा कि जरा सोचिए कि एक मेयर का चुनाव जीतने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखने वाले ये लोग, लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जायेंगे? 


चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'राजनैतिक दलों को तोड़ने, विधायकों को डराने-धमकाने और लालच देकर सरकारें गिराने, मीडिया पर कब्जे और कंपनियों से वसूली के बाद अब विपक्ष के मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी आम बात हो गई है. जरा सोचिए कि एक मेयर का चुनाव जीतने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखने वाले ये लोग, लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जायेंगे? आजादी के सात दशकों बाद, यह देश लोकतंत्र से चलेगा या तानाशाही से, आगामी चुनावों में यह फैसला आपको करना है.'






हेमंत सोरेन की भी हुई थी गिरफ्तारी
वहीं झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. यह इस्तीफा हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों द्वारा रांची में उनके आधिकारिक आवास पर सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद किया था.



ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: अकाउंट फ्रीज मामले में मोदी सरकार पर बरसे सोनिया और राहुल गांधी, जानें 5 बड़ी बातें