Alamgir Alam Arrested By ED: आलमगीर आलम झारखंड की पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस के विधायक दल के नेता हैं. झारखंड विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. अविभाजित बिहार में भी मंत्री रह चुके हैं. झारखंड की चंपई सोरेन की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री का पद संभाल रहे हैं.


इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के नेता आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था, जिसके बाद उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई. 







 
ईडी ने पिछले हफ्ते आलमगीर आलम आलम के पीए और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) को उनसे जुड़े एक फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था.


मंत्री आलम को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से संबंधित है.


कौन हैं आलमगीर आलम?
चंपई सोरेन की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री का पद संभाल रहे आलमगीर आलम साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड के इस्लामपुर गांव में सनाउल हक और अमीना खातुन के घर में पैदा हुए थे. उनकी शादी निशात आलम से हुई. आलमगीर आलम के दो बच्चे हैं. खेती करने वाले परिवार से आने वाले आलम बीएससी पास हैं. साल 2000, 2005, 2014 और 2019 में वह विधायक बनकर चुने गए. सियासत में वह पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी को अपना आइडियल मानते हैं.


साल 1978 में आलमगीर आलम ने अपने गृह पंचायत महराजपुर से सरपंच का चुनाव जीता था. इसके बाद वह तेजी से राजनीति में सक्रिय होते हुए मंत्री पद तक पहुंच गए. वहीं आलमगीर आलम के बेटे तनवीर आलम भी राजनेता हैं. कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.


ये भी पढ़ें


Exclusive: क्या आप चला रही हैं झारखंड की सरकार? कल्पना सोरेन ने दिया चौंकाने वाला जवाब