Kalpana Soren Exclusive: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दावा किया है कि हम राज्य की सभी 14 सीटें जीतेंगे.


क्या कल्पना सोरेन सरकार चला रही हैं? इस सवाल पर कल्पना ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि हेमंत सोरेन के लिए एक मजबूत आवाज की जरूरत है और अगर ये उनके घर से ही है और वो मैं ही हूं तो इसमें ग़लत क्या है. अगर ये ज़िम्मेदारी मैं निभा रही हूं तो ग़लत क्या है?


गांडेय विधानसभा सीट से उप-चुनाव लड़ रहीं कल्पना ने आगे कहा, ''31 जनवरी से माहौल बदला और सार्वजनिक तौर पर आयी हूं. स्टार प्रचारक बनी हूं. हेमंत सोरेन जेल में हैं, लेकिन साढ़े तीन करोड़ की जनता साथ है.'' 


'जिनसे खतरा, उन्हें जेल भेजा'


कल्पना सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन का साथ मिला है. न्याय रैली में राहुल गांधी ने बोलने का मौका दिया. रामलीला मैदान में भी भाषण दिया. मज़बूती मिली है. बीजेपी द्वारा सुनियोजित तरीक़े से षड्यंत्र रचा गया.


उन्होंने कहा, ''जिनसे इनको लगता था कि सबसे ज्यादा खतरा है, उन्हीं को बीजेपी ने जेल भिजवाया है. वो हैं अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन''


भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्या बोलीं कल्पना सोरेन?


भ्रष्टाचार के आरोपों पर कल्पना सोरेन ने कहा कि करप्शन पर जो दोषी है उसे सज़ा मिले.  पिछड़ों के आरक्षण पर बात आगे नहीं बढ़ता है, केंद्र सरकार से बकाया मांगते हैं और नहीं मिलता है, वो करप्शन है. हम 20 साल का हक मांग रहे हैं. झारखंड की ज़मीन से सोना निकाल लेते हैं और रॉयल्टी नहीं देते हैं तो वो भ्रष्टाचार है. झारखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया.


मंत्री आलमग़ीर आलम के करीबियों के घर पैसे मिलने पर कल्पना सोरेन ने कहा कि कार्रवाई जहां होना है, हो रहा है. लेकिन झारखंड एक ऐसा बच्चा है, जिसके साथ पिता यानि केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार हुआ.


हेमंत सोरेन की जमानत पर क्या बोलीं कल्पना सोरेन?


अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कल्पना सोरेन ने कहा कि मौका हर किसी को मिलना चाहिए. इंडिया गठबंधन का प्रचार करेंगे. सुप्रीम कोर्ट से चाहूंगी कि हेमंत सोरेन को लेकर भी सोचें.


कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये प्रेजेंट की बात नहीं करतेस भविष्य की बातें कर जुमलेबाजी करते हैं.करारा जवाब 4 जून को जनता देगी. ये चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है. 


हिंदू-मुसलमान की राजनीति पर कल्पना ने कहा कि मैं रिटायर्ड ऑफिसर की बेटी हूं.मैंने हिंदुस्तान को जिस नज़र से देखा. जिस वातावरण में रही हूं, मैंने खूबसूरत  हिंदुस्तान देखा है.गुरुद्वारा,पीर बाबा, मंदिर सब जगह जाती रही हूं, जाति धर्म से ऊपर देखना चाहिए.


Exclusive: NCP में दो फाड़ पर सुप्रिया सुले बोलीं, 'लाइफ में कई बार...', ननद Vs भाभी मुकाबले पर क्या कहा?