Jammu Kashmir Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में फैली रहस्यमयी बीमारी से हो रही मौतों से दहशत का माहौल पैदा हो गया है. यहां कथित तौर पर रहस्यमय बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. इस बीच केंद्र की एक उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम (High Level Inter Ministerial Team) रविवार (20 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले पहुंची.
राजौरी जिले में इस रहस्यमय बीमारी से रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 17 तक पहुंच गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुदूर बधाल गांव में एक-दूसरे से जुड़े तीन परिवारों में कुछ हफ्तों के भीतर हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था.
मोहम्मद असलम के 6 बच्चों में से आखिरी की भी मौत
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रहे मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से आखिरी यासमीन कौसर की भी आज शाम मौत हो गई. कौसर के पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी. गांव में दो परिवारों के 9 अन्य सदस्यों की मौत 7 से 12 दिसंबर के बीच हो गई थी.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में कहा, ''जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने मौतों की जांच की लेकिन सटीक कारण अभी तक पता नहीं चला है. गृह मंत्री ने अंतर-मंत्रालयी विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है और वे यहां पहुंच गए हैं.''
मरीजों ने मौत से पहले क्या की थी शिकायत?
अधिकारियों ने कहा कि 16 सदस्यीय टीम आज शाम राजौरी जिला मुख्यालय पहुंची और इसके सोमवार को शहर से 55 किमी दूर पहाड़ी गांव का दौरा करने की संभावना है. मरीजों ने अस्पतालों में भर्ती होने के कुछ दिनों के भीतर मरने से पहले बुखार, दर्द, मतली और चेतना में कमी आने की शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: घोड़ी चढ़ने के बजाय सलाखों के पीछे पहुंच गया दूल्हा, जानें कैसे पलभर में बदल गया सीन