Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में लगातार चल रहे ई रिक्शा वालों की मनमानी की शिकायतें परिवहन विभाग को मिल रही थीं. इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अब परिवहन विभाग ने इनकी मनमानी पर शिकंजा कसा है और आदेश दिया है कि ई-रिक्शा वाले अब 10 रुपये प्रति किलोमीटर से ज्यादा किराया नहीं वसूल सकेंगे. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा वालों को अपने निर्धारित रूट पर ही चलने की हिदायत दी है. 

जम्मू कश्मीर के कई ट्रांसपोर्ट संगठन लगातार बढ़ रही ई-रिक्शा की संख्या को लेकर परिवहन विभाग से शिकायतें करता रहा है और यह मांग भी करता रहा है कि इन पर शिकंजा कसा जाए.

यात्रियों से वसूलते हैं ज्यादा किराया यह संगठन लगातार गुहार लगाते रहे हैं कि ई-रिक्शा कम खर्चे में चलता है, लेकिन इसके बावजूद वह यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलते हैं. परिवहन संगठन यह भी आरोप लगा रहे थे कि शुरू में ई-रिक्शा वालों को मुख्य रूट पर चलने की इजाजत नहीं थी लेकिन अब यह रिक्शा मुख्य रूप पर भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. 

परिवहन विभाग जारी करेगा हेल्पलाइन नंबरइन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग ने कहा है कि अगर कोई ई-रिक्शा चालक निर्धारित किराए से अधिक वसूलेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही परिवहन विभाग हेल्पलाइन भी जारी करेगा.

'सड़क सुरक्षा चालक की प्राथमिक जिम्मेदारी'सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयुक्त ने जोर देकर कहा कि दुर्घटनाएं रोकने में चालक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, सड़क सुरक्षा चालक की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने चालकों से तेज गति से वाहन चलाने और हेलमेट न पहनने जैसे उल्लंघनों से बचने का आग्रह किया.

ड्राइविंग लाइसेंस के मुद्दे पर उन्होंने जारी करने में देरी को स्वीकार किया लेकिन आश्वासन दिया कि लाइसेंस प्रिंटिंग के लिए एक नया टेंडर लगभग पूरा हो चुका है और लाइसेंस जल्द ही डाक द्वारा वितरित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जम्मू और कठुआ से 5 ड्रग्स तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, काले धंधे में मां-बेटे भी थे शामिल