Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोग इस बात के गवाह हैं कि जब भी हमें क्षेत्र में खतरा महसूस हुआ, हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन बार-बार इसकी उपेक्षा की गई. हम इंडिया गठबंधन में सीटों के लिए शामिल नहीं हुए हैं. गठबंधन में सीटों को एक फॉर्मूले के आधार पर साझा किया जाता है. हमने इंडिया गठबंधन से उन तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करने के लिए कहा जो हम 2019 में हार गए थे.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बीजेपी की रणनीति है, वे अपना बी और सी टीम सामने ला रहे हैं. ये लोग श्रीनगर में बार-बार बैठकें कर रहे हैं. बीजेपी राज्य में चुनाव परिणाम बदलने की कोशिश कर रही है.


उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर हमला


नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी नेतृत्व पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को अपनी बैठकों के लिए आमंत्रित करता है, तो यह स्पष्ट है कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह का निशाना इंडिया ब्लॉक पर होता है. हमें हराने की कोशिश की जा रही है. 






लोग इंडिया ब्लॉक के साथ खड़े हैं- उमर अब्दुल्ला


जम्मू-कश्मीर के लोग हमारे और इंडिया ब्लॉक के साथ खड़े हैं. लोगों के वोट नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों को हासिल होंगे. तीनों सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल होगी. 2019 में हम तीन सीटों पर जीते, वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रत्याशी खड़े किए. तीन सीटों पर जहां हम हार गए थे, वहां पर हमने इंडिया अलायंस से कहा था कि यहां उम्मीदवार उतारें. फैसला हो गया है तो इसमें हमारी क्या गलती है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडिया अलायंस की जीत होगी.


ये भी पढ़ें:


PM Modi In Jammu Kashmir: Article 370 पर बोले पीएम मोदी | ABP News