Jammu and Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर मतदान है. जिसको लेकर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस दौरान बडगाम जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री की यात्रा का उद्देश्य बारामूला में नेशनल कॉन्फ्रेंस को निशाना बनाना था क्योंकि भाजपा और उसके प्रतिनिधि श्रीनगर में पार्टी को हराने में विफल रहे.


‘नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने की रणनीति तैयार की गई’
अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि रात में एक पांच सितारा होटल में भाजपा के प्रतिनिधियों और केंद्रीय गृह मंत्री के बीच एक गुप्त बैठक हुई जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने की रणनीति तैयार की गई, लेकिन ऐसे सभी प्रयासों को लोग वोट के माध्यम से विफल कर देंगे. उमर अब्दुल्ला ने मतदाताओं से अपील की कि वे 20 मई को सुबह की चाय छोड़कर उनकी जीत पर मुहर लगाने के लिए सुबह-सुबह मतदान करें और फिर अगले पांच साल के लिए बाकी काम उन पर छोड़ दें.


PoK को लेकर फिर आई अमित शाह की प्रतिक्रिया 
पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आई है. यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीओके भारत का है और भारत का रहेगा, हम उसे लेकर रहेंगे. वहीं कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है हम एटम बम से नहीं डरते. दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि पाकिस्तान को सम्मान दो उनके पास एटम बम है. उनसे पोओके मत मांगों. वहीं अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: महबूबा मुफ्ती को नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन न होने का मलाल? कहा- 'अच्छा होता उमर अब्दुल्ला...'