Jammu-Kashmir: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) से अलग होने की अटकलों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने विराम लगा दिया है. पार्टी ने कहा कि पीडीपी की तरफ से 'इंडिया' गठबंधन से नाता तोड़ने की मनगढ़ंत खबरों पर ध्यान न दें. हम एकता और अपने गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर दृढ़ हैं. 


पीडीपी ने साफ तौर से कहा है कि इस दुर्भावनापूर्ण और गलत सूचना से गुमराह होने की जरुरत नहीं है. इससे पहले मीडिया में सुर्खियां थीं कि पीडीपी ने भी 'इंडिया' अलायंस को झटका देते हुए अपनी राहें जुदा कर ली हैं. राजनीति गलियारों से लेकर मीडिया तक में इस बात की चर्चा हो रही थी कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह से तैयार है. लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय करने की भी बात कही गई. बताया गया था कि 17 फरवरी को श्रीनगर में एक बैठक के बाद पार्टी ने फैसला लिया था. अब पीडीपी ने इन खबरों को निराधार बताया है और मनगढंत खबरों पर ध्यान न देने की बात कही है.






फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा था?


दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (15 फरवरी) को कहा था कि उनकी पार्टी किसी भी चुनाव पूर्व गठबंधन में शामिल नहीं होगी. लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी अपने दम पर लड़ने की बात कही थी. फारूक अब्दुल्ला के इस बयान से आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से किसी दूसरी पार्टी के साथ सीटें साझा करने की सभी अटकलों पर विराम लग गया.


फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है. 80 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला के इस बयान को भी इंडिया गठबंधन के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा गया था. 


ये भी पढ़ें: PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से सीमापार खलबली, सना अमजद के सवाल पर पाकिस्तानी बोला- PoK पर है भारत की नजर