Jammu-Kashmir: कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस का ढांचा धीरे-धीरे ढह रहा है. कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के पीछे की वजह को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.


गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस को उनके हाल पर छोड़ देता हूं. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बड़ी इमारत में से एक ईंट भी निकलती है तो उसे गिरने में देर नहीं लगता. उन्होंने बताया कि कमलनाथ और हम कांग्रेस के साथ लंबे वक्त से जुड़े रहे हैं. हमने संजय गांधी और इंदिरा गांधी के साथ काम किया है. 


गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस पर हमला


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच गुलाम नबी आजाद ने ये भी कहा कि वो कहां जाएंगे इसका मुझे पता नहीं है लेकिन इतना जरुर है कि कांग्रेस नेतृत्व को ये समझना जरुरी है कि जिसने पार्टी को बनाई है उसे भागने के लिए मजबूर न करें. बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें लगातार सुर्खियों में है. 


जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?


मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों को निराधार बताया है. जीतू पटवारी ने कहा है कमलनाथ को लेकर जो खबरें चल रही हैं वो महज अफवाह है. उन्होंने कहा कि जिसे इंदिरा गांधी अपना तीसरा बेटा तक की संज्ञा दे चुकी हैं वो पार्टी छोड़कर नहीं जा सकता है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों का खंडन किया.


ये भी पढ़ें: MP Politics: BJP में जाने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी से क्या बोले कमलनाथ? MP कांग्रेस चीफ ने किया बड़ा दावा