Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rain) है. कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है और जबकि मैदान इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सुबह से ही पर्वतीय और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर शहर समेत कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, अनंतनाग और कुलगाम में अगले 24 घंटे के भीतर कम खतरे वाले हिमस्खलन (Avalanche) को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू कश्मीर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने निम्न खतरे वाला हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि यह हिमस्खलन अनंतनाम और कुलगाम जिले में 2500 मीटर ऊंचा होगा. अथॉरिटी ने डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन बांदीपोरा, बारामुला, कुपावाड़ा और गंदरबल जिले में अगले 24 घंटे में हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे एहतियात बरतें और उन इलाकों में न जाएं जहां हिमस्खलन की संभावना है.






घाटी में इन इलाकों में होगी बारिश
बर्फबारी के कारण कुपवाड़ा जिले के माछिल, बांदीपोरा के गुरेज और गंदरबल के सोनमर्ग को घाटी से जोड़ने वाली सड़कें बाधित हो गई हैं. शोपियां जिले को राजौरी-पुंछ से जोड़ने वाली मुगल रोड भी हिमपात के कारण बंद हो गई है. हालांकि, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातयात जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कश्मीर घाटी में मध्यम से भारी बर्फबारी या बारिश होने के आसार जताए हैं.






लद्दाख में 19 फरवरी को होगी भारी बर्फबारी
आईएमडी के मुताबिक लद्दाख में 18 और 20 फरवरी को अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान 64 मिलीमीटर से लेकर 115 मिलीमीटर तक बारिश या बर्फबारी हो सकती है.जबकि 19 फरवरी को भारी से बहुत भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. यहां 115 से 204 मिलीमीटर बर्फबारी या बारिश के आसार हैं.


ये भी पढ़ें- Kamal Nath News: कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों के बीच आया गुलाम नबी आजाद का बयान, 'मुझे नहीं लगता कि...'